प्यार और व्यापार बढ़ाना है तो घर में लगाइए तस्वीर

घर का इंटीरियर वास्तु सुंदर होने के साथ-साथ वास्तु सम्मत भी होना चाहिए। घर को सजाने में खूबसूरत पेंटिंग्स और तस्वीरों का प्रयोग यदि वास्तु के आधार पर किया जाए तो यह पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। ठीक इसी प्रकार व्यापार बढ़ाने के लिए दुकान और प्रतिष्ठान में विभिन्न तस्वीरों को लगाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन सी तस्वीर कहां लगाने से होगा फायदा…
दुकान या ऑफिस या आपके किसी अन्य कार्यस्थल पर रोते हुए कोई भी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा आंखें बंद किए प्राणियों, सूअर, बाघ, खरगोश, उल्लू, बगुला आदि तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए। भयानक आकृतियां या फिर दीनता दर्शाने वाली तस्वीरें भी अच्छी नहीं मानी जाती हैं।
आप जिस चीज का बिजनस करते हैं या फिर जिस प्रकार की नौकरी करते हैं, उससे जुड़ी ही तस्वीरें लगाने से व्यापार धंधे में वद्धि होती है। जो व्यापार आप करते हैं उसी से जुड़े विश्व प्रसिद्ध व्यक्तियों के चित्र सही दिशा में उपयुक्त स्थान पर लगा सकते हैं।
यदि आपके घर में ईशान कोण या फिर उसकी दिशा में शौचालय स्थित है तो उसके बाहर शिकार करते हुए शेर का चित्र लगाएं। क्योंकि ईशान कोण और इसकी दिशा में शौचालय होना, वास्तु के अनुसार सही नहीं है।
यदि आपके घर में रसोई अग्नेय कोण में नहीं है तो आपको यज्ञ करते हुए ऋषि और विप्रजनों की फोटो लगानी चाहिए। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि रसोई घर में माता अन्नपूर्णा का चित्र लगाना भी शुभ होता है। मगर कई लोगों के यहां रसोई घर में मांसाहार भी पकाया जाता है। ऐसे में रसोई घर में महाविद्या माता छिन्नमस्ता का फोटो लगाना शुभ होता है।
यदि आपके घर का मुख्य द्वार वास्तु के सिद्धांतों के अनुरूप न हो या फिर छोटा हो तो उसके इर्द-गिर्द बेल बूटे इस प्रकार से लगाने चाहिए कि वह बड़ा दिखाई दे सके।
यदि आपके घर में शयन कक्ष अग्नि कोण में है तो घर की पूर्व मध्य दीवार पर शांत समुद्र का चित्र लगाना लाभप्रद हो सकता है।