फ्लैट खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बचेंगे पैसे रहेंगे कामयाब
अपने सपनों का आशियाना खरीदना जीवन के बहुत महत्वपूर्ण फैसले में से एक होता है। वास्तव में आपके लिए यह एक सपने के पूरा होने जैसा भी होता है क्योंकि हर कोई अपने परिवार के लिए घर की तो खरीदना चाहता ही है। फ्लैट खरीदते समय आपके जीवन की गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इस पर खर्च हो जाता है। वास्तु के हिसाब से फ्लैट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो इन बातों का जरूर ध्यान रखेंगे और पैसे बचाने में कामयाब भी होंगे। आइए जानते कुछ टिप्स…
फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें कि मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार का वेध जैसे बिजली का खंभा, पेड अथवा मंदिर नहीं होना चाहिए।
अगर फ्लैट के मुख्य के द्वार के सामने टॉयलेट है तो टॉयलेट के द्वार को सदैव बंद रखें। टॉयलेट के द्वार पर दर्पण लगा दें।
फ्लैट का आकार सदैव आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि फ्लैट कभी भी L या C आकार का नहीं होना चाहिए। इस तरह के आकार के फ्लैट शुभ नहीं माने जाते।
फ्लैट खरीदते समय विशेष ध्यान रखें कि कभी भी स्नान घर या शौचालय नैऋत्य कोण अथवा ईशान कोण में नहीं होना चाहिए। दक्षिण और पश्चिम दिशा के मध्य के स्थान को नैऋत्य दिशा का नाम दिया गया है। पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं उस स्थान को ईशान कोण की संज्ञा दी गई है।
फ्लैट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी फ्लैट के ठीक सामने सीढ़ियां या लिफ्ट नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने से घर के सदस्यों की तरक्की रुकने लगती है।
घर के मालिक का शयन कक्ष हमेशा नैऋत्य कोण में होना चाहिए। जबकि रसोई को आग्नेय कोण या वायव्य कोण में होना चाहिए। वहीं खिड़कियां और बालकनी उत्तर और पूर्वी दिशा में नहीं होने चाहिए। दक्षिण और पूर्व के मध्य का कोणीय स्थान आग्नेय कोण के नाम से जाना जाता है।
ईशान कोण अधिक से अधिक खुला और हवादार होना चाहिए। सभी कमरों में प्राकृतिक प्रकाश एवं वायु का संचार होना चाहिए। पलंग, फर्नीचर आदि बीम के नीचे न रखें। ना ही बीम के नीच बैठें और ना सोएं।