Rolls Royce Cullinan भारत में लॉन्च, कीमत 6.95 करोड़

ब्रिटिश लग्जरी कारमेकर रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी पहली ऑल टेरेन व्हीकल Cullinan को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.
इस लग्जरी SUV को नए 'आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी' या एल्युमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. नई Rolls-Royce Cullinan की टेस्टिंग कई तरह कई इलाकों और अलग-अलग वेदर कंडीशन में की गई है.
इस नई कार की लुक की बात करें तो फ्रंट से इसे देखते ही Rolls-Royce फैमिली का होना मालूम हो जाएगा. यहां फ्रंट में बड़ा और आइकोनिक ग्रिल दिया गया है. यहीं टॉप में RR लोगो भी मौजूद है.
दूसरी तरफ यहां आपको इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ स्लिक LED हेडलैम्प मिलेंगे.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इस SUV की मेजरमेंट देखी जा सकती है. ये 5341 mm लंबी, 2164 mm चौड़ी है और इसे 3295 mm लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है. Cullinan में रोल्स रॉयस का सिग्नेचर सुसाइड डोर्स भी दिए गए हैं.
इसमें 22-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और काफी क्रोम्स की डीटेलिंग भी देखने को मिलेगी.
रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां रूफ माउंटेड स्पॉयलर, वर्टिकल शेप्ड LED टेललैम्प्स, डुअल एग्जॉस्ट पोर्ट और रियर डिफ्यूजर दिया गया है.
Cullinan के इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है. यहां डैशबोर्ड में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.रियर पैसेंजर्स के लिए भी 12-इंच टचस्क्रीन मॉनिटर मौजूद हैं जो कि फ्रंट सीट के बैक में लगाए गए हैं. इस सिस्टम में ब्लू-रे प्लेयर, एक डिजिटल टेलीविजन और 18 स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है.
यहां केबिन लग्जरी लेदर की कोटिंग देखने को मिलेगी. यहां सीट्स में मसाज फंक्शन भी मौजूद है. कनेक्टिविटी और नेविगेशन के फीचर्स भी नई SUV में दिए गए हैं.
इस कार में मौजूद दूसरी टेक्नोलॉजी की बात करें तो यहां नाइट विजन फंक्शन, पेडेस्ट्रियन और वाइल्ड लाइफ अलर्ट, अलर्टनेस असिस्टेंट, पैनोरमिक व्यू के साथ 4 कैमरे, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, Wi-Fi हॉटस्पॉट और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यहां कॉलिजन, क्रॉस ट्रैफिक और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Cullinan में एक ऑफ-रोड मोड- 'एवरीवेयर' है. इसे सेंटर कंसोल में मौजूद एक बटन को क्लिक कर एक्टिव किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें इस एवरीवेयर मोड को अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से कस्टमाइज भी किया जा सकता है. जैसे- ट्रैक, ग्रेवल, वेट ग्रास, मड, सैंड या स्नो. रोल्स-रॉयस Cullinan 540mm पानी से भी गुजर सकता है.
Rolls-Royce Cullinan में दमदार 6.75-लीटर V12 इंजन मौजूद है जो करीब 563 bhp का पावर और 850 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. चूंकि ये एक SUV है इसलिए इसमें हार्ड-कोर ऑफ रोडिंग के लिए ऑल-व्हील ड्राइव का भी फंक्शन दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि इसमें फोर-व्हील स्टीयरिंग भी मौजूद है.