करियर में चाहते हैं तरक्की तो वास्तु के हिसाब से मैनेज करें घर का इंटीरियर

आज के दौर में हर व्यक्ति अपने करियर को लेकर बहुत ही महत्वाकांक्षी होता है और उसे कम समय में अधिक तरक्की चाहिए। मगर कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमारी सोच को नकारात्मक बना देती हैं। ऐसा होने पर हमारे घर में भी नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। ऐसे में व्यक्ति की तरक्की रुक जाना स्वाभाविक हैं। ऐसे में वास्तु के हिसाब से घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करके आप अपने घर में फिर से पॉजिटिव एनर्जी का संचार कर सकते हैं। जानिए कौन से हैं ये वास्तु टिप्स…
नार्थ और ईस्ट दिशा में डस्टबिन, पुराने अखबार, लाल और गुलाबी शेड्स, किचन होने से नकारात्मक सोच पैदा होती है। वास्तु को लेकर हुए शोधों में इसका जिक्र है। अगर आपके घर में भी ऐसा है तो इसे तुरंत बदल दें और इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।
सकारात्मक सोच के लिए नार्थ- ईस्ट दिशा में स्वास्तिक बनाना चाहिए। इससे आपका ध्यान अध्यात्म की तरफ बढ़ेगा और जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे आपकी ग्रोथ होगी और आप आगे बढ़ते जाएंगे।
डस्टबिन, टॉयलेट और स्टोर को ईस्ट या नार्थ-ईस्ट की दिशा में नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो यह आपके अतीत के विचारों को दोहराता है और नए अच्छे विचारों के आने में रोड़ा बनता है। अगर ईस्ट या साउथ-ईस्ट में बेडरूम होते हैं, तो यह सकारात्मक सोच और स्वस्थ मस्तिष्क के कार्यों में विघ्न डालते हैं।
वेस्ट और नार्थ-वेस्ट दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए और न ही ऐसी जगह पर ज्यादा देर तक रुकना चाहिए। ऐसे में आपको भावनात्मक तौर पर चोट लगती है। इससे नकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है, जिससे आपके संबंधों और विकास में बाधा खड़ी हो जाती है। सकारात्मक सोच के लिए जरूरी है कि आप अपना जीवन और घर वास्तु के अनुसार ही चलाएं, इससे आप अपने मानसिक और शारीरिक तनाव को कम कर सकते हैं।