भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अब जिलाध्यक्षों की सर्जरी करने के मूड में दिखाई दे रहा है। जिन नगर निगम और जिला पंचायतों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन रहा है, वहां के अध्यक्षों को पहले दौर में हटाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कमलनाथ की निजी टीम ने इसकी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इंदौर शहर और जिला अध्यक्ष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। विदेश से लौटने के बाद कमलनाथ 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की सर्जरी करने में लगे हैं। पिछले सप्ताह कई जिलों के संगठन प्रभारियों की रवानगी कर दी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट पूछ लिया था कि अगर वे 2023 में चुनाव लडऩा चाहते हैं तो प्रभारी पद छोड़ दें।  अब बारी जिला और शहर अध्यक्षों की हैं, जिनके रहते स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का खराब प्रदर्शन रहा और कांग्रेस के लोगों ने ही अधिकृत प्रत्याशियों के लिए काम नहीं किया तो कइयों ने अपने ही प्रत्याशी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही जिला और शहर अध्यक्षों की सूची तैयार की जा रही है।