बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का हाल बेहाल रहा। आखिरी के चार कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही और इससे निवेशकों के करीब 11 लाख करोड़ रुपए डूब गए। भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल में भी कुछ ऐसे स्टॉक रहे जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक Sharda Cropchem है। पिछले एक महीने में इस केमिकल स्टॉक ने 53 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल की अवधि में स्टॉक ने 90 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।फिलहाल, बीएसई इंडेक्स पर Sharda Cropchem के स्टॉक का भाव 20 फीसदी की तेजी के साथ 525.80 रुपए पर है। ये कंपनी के 52 सप्ताह का हाई लेवल है। “हम रजिस्ट्रेशन पर ध्यान देने, हाई मार्जिन वाले उत्पादों की बढ़ती हिस्सेदारी और बाजारों में गहरी पैठ को देखते हुए Sharda Cropchem के भविष्य के प्रदर्शन के बारे में सकारात्मक हैं। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2012-24 में इसका राजस्व / लाभ 14 फीसदी/ 15 फीसदी होगा। चीन पर निर्भरता और रजिस्ट्रेशन में देरी को प्रमुख जोखिम के रूप में देखते हैं।