भोपाल ।  ये पड़ाव है, मंजिल अभी बाकी है। फाइनल मैच जीतकर आना, अपना मध्‍य प्रदेश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची मध्य प्रदेश के रणजी टीम के कप्तान कोच और खिलाड़ियों से फाइनल मैच के पूर्व सोमवार शाम वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बातचीत में कही। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश का मुकाबला मुंबई की टीम से 22 जून से होना है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि कठिन मैच कौन सा लगा। खिलाड़ियों ने बताया कि जो मैच ड्रा हुआ था, वह कठिन भी था और मजेदार भी। चौहान ने बंगाल टीम के साथ अनुभव पूछे तो खिलाड़ियों ने कहा कि बंगाल के खिलाड़ियों की बालिंग और बैटिंग दोनों ही बढ़िया थी। बहुत बढ़िया प्रदर्शन था। सीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि फाइनल मैच का वे किसी तरह का कोई टेंशन न लें। तनाव मुक्त रहें और जीतकर लौटें। अपना मप्र फाइनल मैच की प्रतीक्षा कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ,कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। चौहान ने कहा वे प्रदेश की जनता की ओर से भी खिलाड़ियों को विजय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। मध्य प्रदेश टीम को सफलता जरूर प्राप्त होगी, इसके लिए खिलाड़ी भरसक प्रयास करें। इस दौरान प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित कर सम्मानित करने के विचार की भी जानकारी दी।