दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत की है। उसने पार्ल के बोलैंड पार्क में शनिवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। 136 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड की महिलाओं ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया। इन दो टीमों के अलावा इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम भी है। वेस्टइंडीज का मुकाबला अगले मैच में 15 फरवरी को भारत से होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम 13 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी।

वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए नटाली स्कीवर ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन बनाए। सोफिया डंकले ने 34 रनों का योगदान दिया। कप्तान हीथर नाइट 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। एलिस कैप्सी ने 13 और डेनियल याट ने 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए चिनले हेनरी ने दो विकेट लिए। एफी फ्लेचर को एक सफलता मिली।