दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जिले में अपराध और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन कर दिया है। निरीक्षक संतोष मिश्रा सीएसपी नसर सिद्दकी के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की जिम्मेदारी संभालेंगे जिले में अपराध को कम करने के लिए दो अलग-अलग विंग का गठन किया है। इसमें पहली साइबर यूनिट और दूसरी प्रापर्टी ऑफेंस एंड हीनियस ऑफेंस होगी। साइबर यूनिट में कुल 9 अधिकारी कर्मचारी कार्य करेंगे। वही प्रॉपर्टी ऑफेंस एंड हीनियस ऑफेंस में 33 अधिकारी कर्मचारियों की टीम कार्य करेगी। पुलिस मुख्यालय रायपुर ने कुछ महीने पहले 4 मार्च 2022 को ही दुर्ग जिले में क्राइम ब्रांच का गठन करने की अनुमित दे दी थी।

तत्कालीन एसपी बद्री नारायण मीणा प्रमोशन लिस्ट जारी होने के चलते किसी प्रकार के विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। उनका कहना था कि उनके बाद जो भी एसपी जिले में आएगा वह क्राइम ब्रांच का गठन करेगा। इसी के चलते दुर्ग जिले में क्राइम ब्रांच का गठन नहीं हो पाया था। जबकि उसी आदेश के साथ-साथ राजधानी रायपुर में गठन कर दिया गया था।