आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में इजाफा करने का फैसला किया है। बैंक ने 7 दिन से 2 साल तक के एफडी की दरों में बदलाव किया है। नई दरें 23 मई 2022 से प्रभावी रहेंगी। IDFC First बैंक 7 दिन से 29 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर अब 2.5% की जगह 3.50% ब्याज देगा। यानी पूरे एक प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, 30 दिन से 90 दिन की एफडी पर जहां पहले 3% ब्याज मिलता था वहीं अब यह बढ़कर 4.00% कर दिया गया है। बैंक ने इस समय सीमा के लिए भी एफडी की दरों को एक प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।IDFC First बैंक ने 91 दिन से 180 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों अब 4.50% ब्याज देगा। यानी यहां भी बैंक ने ब्याज दर में पूरे एक प्रतिशत का इजाफा किया है।