भारत की ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में आयोजित लोगबोरो अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में दो हफ्ते से कम समय में दूसरी बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।  आंध्र प्रदेश की 22 साल की धावक ने रविवार को 13.11 सेकंड में दौड़ पूरी की और 13.23 सेकंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो 10 मई को लिमसोल में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय मीट के दौरान बनाया था।  तब ज्योति ने 2002 में बने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। ज्योति के पिता सूर्यनारायण सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि मां कुमारी घरेलू सहायिका है।