वास्तु शास्त्र के अनुसार कई प्रकार के वास्तु नियमों को न मानकर कई जगह धन कभी ठहरता नहीं है। धन का संचय करना इसकी वजह से काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमें घर में वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं , ऐसे ही टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप धन का संचय कर सकते हैं। 


1.अगर आपके घर का दरवाजा आवाज करता है तो तुरंत इसका समाधान करें, वरना इससे आपको धन की समस्या हो सकती है। इसलिए बाहर का दरवाजा बिल्कुल भी आवाज न करे, इस बात का ध्यान रखना चाहिए। 

2.घर में अगर दवाइयां रखते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के उत्तर पूर्व में दवाइयां न रखें। ऐसा करने से घर में बीमारी खत्म नहीं होती, और धन की समस्या भी बन जाती है।

3. अगर की दक्षिण पूर्व दिशा में नीला रंग है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वहां से नीला रंग हटा दें। इस दिशा में पीला या गुलाबी रंग रखें। ऐसा करने से आपके घर में धन का आगमन रहेगा।

4.इस रंग के न पहनें कपड़े- वास्तु शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है। काला रंग नकारात्मकता को दर्शाता है। ऐसे में करियर में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए काले रंग के कपड़े ना पहनें।