मतदान केंद्रों पर लगी है लंबी कतारें, किया जा रहा मतदान

भोपाल । प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह 07 बजे से शुरू हो गया है। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। भोपाल अंचल के अलावा नर्मदापुरम, राजगढ़, गुना, बुरहानपुर, मालवा निमाड क्षेत्र समेत कुछ अन्‍य जिलों के ग्रामीण इलाकों में मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, सुबह से ही केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई है। 03 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी। राजधानी से सटे नर्मदापुरम में दूसरे चरण के मतदान शुरू हो चुका है। सिवनीमालवा और पिपरिया में निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। बारिश थमने से मतदाता उत्साह से मतदान केंद्रों पर पहुंचे। सिवनीमालवा के मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम धमासा में सुबह से ही मतदाताओं की कतार नजर आई। ग्राम पंचायत, लुचगांव सिवनीमालवा में सुबह सात बजे से पहले ही मतदान करने पहुंचे मतदाता। कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ मतदान कराया जा रहा है। पिपरिया के ग्राम बिजनवाडा में भी सुबह से ही मतदान केंद्र पर लोगों की कतार नजर आई।सिवनीमालवा के ग्राम चापड़ाग्रहण, निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम सिंह ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।राजगढ़ जिले के खिलचीपुर व जीरापुर जनपद क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान हो रहा है। यहां भी मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने को लेकर खासा उत्‍साह देखा जा रहा है। सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं। गुना जिले की राघौगढ़ जनपद में भी आज पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्‍न हो रही है। रूठियाई मतदान केंद्र पर लगातार मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला जा रही है। सात साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्‍साह देखा जा रहा है। इस बार जिला और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से कराया जा रहा है। पंच पद के लिए सफेद मतपत्र का चयन किया गया है, जबकि सरपंच के लिए नीले रंग का मतपत्र इस्‍तेमाल किया जा रहा है। खंडवा जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खालवा और पुनासा ब्लाक में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है। मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह से केंद्र के बाहर कतारें लग रही है। खालवा के बालक प्राथमिक केंद्र पर पहले एक घंटे में 169 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं, सुबह से केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है। बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत सिरपुर में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है, सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगी है।