उज्जैन   एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के अधिकारी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकाल मंदिर और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर का काम पूरा होने पर इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ सकते हैं, जिसकी तैयारियों के चलते एनएसजी की टीम उज्जैन पहुंची थी  महाकाल मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे। मोदी को आमंत्रण देने के लिए सीएम शिवराज सिंह शनिवार को दिल्ली पहुंचे। सीएम के आमंत्रण को पीएम ने स्वीकार कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी जून में उज्जैन आ सकते हैं। पीएम के आने का समय तय होते ही उज्जैन में अफसरों ने कामों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि कलेक्टर आशीष सिंह ने की है। कलेक्टर ने बताया कि 752 करोड़ रुपए से चल रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के कार्य के पहले फेज में महाकाल पथ, रूद्र सागर को सीवर से मुक्त कर सुंदर बनाने समेत विश्राम धाम के काम पूरे हो जाएंगे।