मैसूर । भारत में साल 2018 के बाद टाइगर्स की संख्या कितनी बढ़ी है यह आंकड़ा रविवार को सामने आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसूर में इसकी घोषणा की। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में टाइगर्स की संख्या में 6.74 फीसदी का इजाफा हो चुका है। देश में 2018 में 2967 टाइगर्स थे और अब इनकी संख्या बढ़कर 3 हजार 167 हो चुकी है। 
साल-दर-साल आंकड़ों के हिसाब से साल 2006 में 1 हजार 411, 2010 में 1 हजार 706, 2014 में 2 हजार 226 और 2018 में 2 हजार 967 भारत में बाघों की संख्या थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमृतकाल के दौरान टाइगर्स पर विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया। यह 50 रुपए का एक स्मारक सिक्का और भारत में बाघ अभयारण्यों के मूल्यांकन का 5वां चक्र है।
वहीं, पीएम मोदी ने एक इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस भी लॉन्च किया। इसके जरिए 7 बड़े जानवरों, जिसमें बाघ, तेंदुए, चीता, शेर, हिम तेंदुए, प्यूमा और जगुआर का संरक्षण किया जाएगा। लगभग 97 देश इस अलायंस का हिस्सा बन सकते हैं। यह अलायंस जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न खतरों के चलते विलुप्त हो रहे इन जानवरों के संरक्षण पर ध्यान देगा। 
भारत में 2006 में कुल 28 टाइगर रिजर्व्स थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 51 हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में मजबूत संरक्षण मैनेजमेंट के चलते यहां पर शेरों की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है। गुजरात में 2015 में 523 शेर थे, जबकि 2020 में यह संख्या बढ़कर 674 हो चुकी थी।