भोपाल । रेलवे में जनरल डिब्बे के यात्रियों के लिए रियायती दर पर भोजन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। 6 माह इस योजना का परीक्षण होगा। डीआरएम भोपाल ने बताया यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसकी सफलता के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा। 
 रेल यात्रियों को 7 पूरी तथा आलू की सब्जी 20 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें अचार भी दिया जाएगा। स्नैक्स मील 50 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। खिचड़ी, राजमा चावल, कुलचे छोले,छोले भटूरे, पाव भाजी और मसाला डोसा में से जो भी यात्री लेंगे। वह 50 रुपये में ही मिलेगा। 
 यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसको आगे के लिए लागू किया जाएगा।