इस्‍लामाबाद । सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान जी20 सम्‍मेलन के लिए भारत आए यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया। उनका भारत में स्‍वागत में पाकिस्‍तान के लिए दिल तोड़ने वाला था। सऊदी क्राउन प्रिंस पहले पाकिस्‍तान जाने वाले थे लेकिन आखिरी मौके पर काऊन प्रिंस दौरा कैंसिल हो गया। अब पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि शायद लौटते समय इस्‍लामाबाद में रुकते हुए अपने देश वापस लौटे। हालांकि ऐसा लगता है कि क्राउन प्रिंस पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कर दी है कि एमबीएस का जी20 के लिए भारत आना और फिर एक राजकीय दौरा करना, यह बताता है कि मुस्लिम देशों पर भारत का प्रभाव किस हद तक है। वहीं पाकिस्‍तान अब अपनी चमक खो चुका है। पाकिस्तान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की यात्रा के लिए लगातार जोर दे रहा है। पाकिस्‍तान के विदेश विभाग ने भी इस पर चुप्‍पी साध ली है। वह न दौरे के बारे में हां कह रहा है और न ही इनकार कर रहा है।
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि अभी तक कुछ आधिकारिक नहीं है। लेकिन इस बात के संकेत है कि सऊदी प्रिंस भारत यात्रा के दौरान ही पाकिस्‍तान भी आ सकते हैं। दोनों तरफ से हालांकि कोई पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच अंतिम समय तक यात्रा को सीक्रेट रखने की संभावना है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अगर यात्रा होती है,तब यह कुछ ही घंटों के लिए होगी। पाकिस्तान के क्राउन प्रिंस को इस्लामाबाद बुलाने के लिए आतुर है। वह चाहता है कि प्रिंस भले ही कुछ घंटों के लिए आएं मगर आएं जरूर।