राजगढ़ में एसआई की दादागिरी, दुकानदार पर पानी की बोतल फेंकी, दुकान में घुसकर पीटा
राजगढ़ । राजगढ़ जिले के जीरापुर में खाकी का रौब देखने को मिला है। मध्यप्रदेश पुलिस के एक एसआई और उसके बेटे ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी पर पानी की बोतल फेंकी। फिर दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर एसआई और उसके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला 14 मई की शाम पाच बेज का बताया जा रहा है। आगर जिले में पदस्थ एसआई रामलाल आजाद के बेटे ने भावसार बुक्स & जनरल स्टोर से पानी की बोतल खरीदी थी। वह दो दिन के बाद बोतल को वापस करने दुकान पर पहुंचा था। दुकानदार के कर्मचारी ने बोतल लेने से इनकार कर दिया। इससे एसआई और उसके बेटे का पारा चढ़ गया। उसने पहले पानी की बोतल दुकानदार के कर्मचारी को फेंककर मारी। बाद में बाप-बेटे ने दुकानदार के कर्मचारी और दुकानदार के साथ झूमा-झटकी और मारपीट शुरू कर दी। उक्त घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत जीरापुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने 15 मई 2024 के आरोपी एसआई रामलाल आजाद और उसके बेटे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
एफआईआर के मुताबिक फरियादी श्यामसुन्दर जायसवाल पिता रमेशचन्द्र जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह योगेश भावसार के जनरल स्टोर पर काम करता है। 14.05.24 को शाम करीब पांच बजे रामलाल आजाद निवासी जीरापुर एवं उसका बेटा दो दिन पहले खरीदी पानी की बोतल वापस करने आए थे। बिना कहे-पूछे रामलाल के बेटे ने बोतल फेंककर मारी, जो उसकी छाती पर लगी। श्यामसुंदर या योगेश कुछ कह पाते, तब तक बाप-बेटे काउंटर कूदकर उसे पकड़कर पीटने लगे। योगेश ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी झूमाझटकी की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एसआई रामलाल आजाद और उसके बेटे के विरुद्ध धारा 294, 323 व 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।