इंदौर: किसानों का अनोखा विरोध, नगर निगम के खिलाफ सड़क पर फेंके तरबूज
इंदौर: इंदौर में किसानों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर तरबूज फेंके. किसानों का आरोप है कि नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बदसलूकी कर रहा है और उनका सामान छीन रहा है. एक बार फिर एक किसान पर नगर निगम द्वारा अत्याचार का मामला सामने आया है. इससे दुखी होकर किसान ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे तरबूज सड़क पर बरसा दिए. विरोध में किसान ने इस दौरान अपने कपड़े भी उतार फेंके, जिससे सड़क पर जाम लग गया।
किसान ने सड़क पर बरसाए तरबूज
आरोप है कि, आमतौर पर सड़कों से अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारी और कर्मचारी दुकानदारों को आपसी फायदा पहुंचाकर मामले को निपटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जो दुकानदार अधिकारी और कर्मचारियों की बात नहीं मानते हैं, उन्हें निगम कर्मचारियों के अत्याचारों का शिकार होना पड़ता है. शहर के एरोड्रम क्षेत्र में छोटा बांगड़दा के 60 फीट रोड पर ऐसी ही एक घटना के चलते एक किसान ने सड़क पर तरबूज बरसा दिए।
अर्धनग्न होकर किसान ने किया प्रदर्शन
दरअसल, मौके पर नगर निगम की टीम और पुलिस ने ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा करके तरबूज बेचने का आरोप लगाते हुए तराजू जब्त कर लिया। इस दौरान किसान के करीब 2 क्विंटल तरबूज भी सड़क पर फेंक दिए गए। इससे परेशान होकर किसान विक्रम सिसोदिया का भाई अर्धनग्न होकर सड़क पर तरबूज फेंकने लगा। इस दौरान चौराहे पर भीड़ जमा होने से जाम लग गया। हालांकि, यह देख नगर निगम की टीम चुपचाप मौके से निकल गई।
किसान ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगाया आरोप
किसान विक्रम सिसोदिया ने कहा, ''तरबूज नहीं बेचे जा रहे थे, लेकिन नगर निगम कर्मचारियों ने तराजू छीनकर ढेर सारे तरबूज सड़क पर फेंक दिए, जो बेहद आपत्तिजनक है।'' उन्होंने कहा, ''वे खुद भाजपा कार्यकर्ता हैं, इसलिए वे इस मामले की शिकायत महापौर से करेंगे।'' इस बीच, किसी भी अधिकारी ने बिना जांच के इस मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
विधायक पहुंचे एरोड्रम थाने
इस पूरे मामले में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है, ''प्रारंभिक तौर पर जो भी बात सामने आई है, उसकी जांच की जा रही है।'' लेकिन जिस तरह से इंदौर नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस ने देपालपुर विधानसभा के भाजपा नेता के साथ बदसलूकी की, उसके चलते क्षेत्रीय विधायक मनोज पटेल एरोड्रम थाने पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद बदसलूकी करने वाले निगम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक के थाने पहुंचने के मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है, ''विधायक ने जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की है, उनकी जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।