अभिषेक बच्चन ने फिल्म "दसवीं" में अपना फर्स्ट लुक किया आउट

मुंबई । बॉलिवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म "दसवीं" में उनका पहला लुक आउट हो गया है। अभिनेता के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म "दसवीं'"में अपने लुक को दिखाया है। लुक के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "मिलिए गंगा राम चौधरी से। दसवीं की शूटिंग आज से शुरू।" इस फिल्म में अभिनेता के साथ यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आएंगी। इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म "दसवीं" कहानी में दबंग बंदी नेता साथी बंदियों और जेल के अधिकारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहता है। लेकिन जेल प्रशासन धीरे-धीरे उसमें बदलाव लाता है और उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। बाद में नेता जेल से दसवीं पास करके अनुशासित नागरिक के रूप में बाहर निकलता है। इस पॉलिटिकल कॉमिडी फिल्म "दसवीं" में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी नाम के एक मुख्यमंत्री का रोल कर रहे हैं। वहीं, यामी गौतम ज्योति देसवाल नाम के पुलिस कॉप का रोल कर रही हैं। निमरत कौर विमला देवी की भूमिक में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन फिल्म "दसवीं" के अलावा "बॉब बिस्वास" नजर आएंगे। साथ ही उनकी फिल्म "बिग बुल" जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।