आप के 21 विधायक तीनों दिनों के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को हुए हंगामे के चलते सदन की तीन दिवसीय कार्यवाही से विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। अब विपक्षी आम आदमी पार्टी के 21 विधायक सोमवार तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे। अमानतुल्लाह खान विधानसभा में अनुपस्थित थे इसलिए उन्हें निलंबित नहीं किया गया है।
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। विधानसभा की आज की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच में ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे। स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत आप के कई विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।