सुकमा जिले में 3 माओवादियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को 3 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इनमें से एक 25 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी माओवादी गणेश उइके का गनमैन है। पुलिस इन तीनों माओवादियों के सरेंडर को अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है। साथ ही तीनों नक्सलियों की फाइल भी खंगाली जा है। सुकमा पुलिस के मुताबिक, नक्सली माड़वी मासा, माड़वी माड़ा और गोंचे देवा इन तीनों ने पुलिस के पूना नर्कोम यानी नई सुबह अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। सुकमा पुलिस की मानें तो तीनों माओवादियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इनमें गणेश उइके के गनमैन से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। इन तीनों माओवादियों ने सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए और खुशहाल जिंदगी जीने के लिए नक्सल संगठन छोड़ दिया। और सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर हथियार डाल दिए।