छत्तीसगढ़ में 88 कोरोना संक्रमित मिले
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना रोगियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। मंगलवार को देर रात तक प्रदेश में कुल 88 कोरोना संक्रमित मिले। रायपुर में रोगियों की संख्या सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 31 संक्रमित रायपुर में, दुर्ग में 12, बिलासपुर व बलौदाबाजार में आठ-आठ, कोरिया में छह और बाकी अन्य जिलों में मिले। प्रदेश में अब 516 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है।संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य तय किया गया है, ताकि अधिक से अधिक मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जा सके। पीड़ितों की संख्या में हो रही वृद्दि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सतर्क किया है। जिला अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए अलग से बिस्तर सुरक्षित रखने को कहा गया है। फिलहाल अन्य किसी भी तरह के रोगियों के लिए पहले कोरोना जांच की अनिवार्यता नहीं रखी गई है।