छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में 94 कोरोना केस मिले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। वहां तीन महीनों में पहली बार 24 घंटे के भीतर 23 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 16 जिलों में 94 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.48% तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, शनिवार को 6372 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 94 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे अधिक 23 मरीज दुर्ग जिले से सामने आए हैं। उसके बाद रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरबा में 7, सूरजपुर में 6, रायगढ़ में 5 और सरगुजा-बेमेतरा में 4-4 मरीज मिले। राजनांदगांव, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा में 3-3 और बलौदा बाजार में 2 नए लोगों में संक्रमण पाया गया। बालोद, मुंगेली, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में भी एक-एक मरीज का पता चला है।आखिरी बार 4 मार्च 2022 को एक साथ इतने मरीज मिले थे। उस समय एक दिन में 18 से 20 हजार नमूनों की जांच हो रही थी। जबकि अभी रोजाना की जांच 6 हजार तक पहुंची है। इस महीने की शुरुआत में यह दो से तीन हजार प्रतिदिन तक पहुंच गई थी।नए मरीजों की बाढ़ के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। इनमें सबसे अधिक 119 मरीज केवल रायपुर में ही हैं। दुर्ग में 64 मरीज हैं। वहीं बिलासपुर में 46, कबीरधाम में 22, सरगुजा में 21, राजनांदगांव, रायगढ़ और कोरबा में 15-15 मरीजों का इलाज चल रहा है।