खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त
रायपुर । गुरुवार को अवैध रेत खनन पर हुई कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन अब खाद की कालाबाजारी पर भी सख्त कार्रवाई कर रहा है। कृषि अधिकारियों ने शुक्रवार को जिले के सात कृषि केंद्रों पर छापा मार कार्रवाई की और एक दुकान को सील कर दिया। बाकी छह कृषि और बीज भंडार केंद्रों को अनियमितता पर नोटिस जारी किया गया है।नोटिस का जवाब भी तीन दिन के भीतर मांगा गया है। उप संचालक कृषि आरके कश्यप ने बताया कि खाद की कालाबाजारी और अधिक दामों पर बेचे जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई के लिए फ्लाईंग स्काट टीम भेजी गई थी। टीम द्वारा आरंग विकासखंड के समोदा में किसान बीज भंडार में जांच के दौरान लाइसेंस धारी प्रोपराइटर की अनुपस्थिति में दूसरे लोग अवैध रूप से खाद एवं कीटनाशक दवाइयां बेचते मिले। दुकान को जारी लाइसेंस में उल्लेखित मापदंडों का पालन नहीं करने पर किसान बीज भंडार को तत्काल सील कर दिया गया है और लाइसेंस धारी प्रोपराइटर को नोटिस जारी किया गया है।