भोपाल ।   हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम घासीपुरा ईंटखेड़ी में आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कानून व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए एसडीएम हुजूर आशुतोष शर्मा को इज्तिमा स्थल की व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके साथ ही हूजूर तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार सोनिया परिहार, प्रभारी नायब तहसीलदार लोकेश चौहान को इज्तिमा स्थल एवं कंट्रोल रूम से निरंतर समन्वय बनाकर इज्तिमा संबंधी सभी व्यवस्थाएं संपादित करने का जिम्मा सौंपा है।

बड़ी संख्या में पहुंच रहे मुस्लिम धर्मावलंबी

बता दें कि आयोजन के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगमन नगर एवं आयोजन स्थल पर होता है। इज्तिमा में विभिन्न देशों, प्रदेशों एवं अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें शामिल होती है। आयोजन के दौरान आवश्यक सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

शुक्रवार से इटखेड़ी मे आयोजित होने वाले इत्जिमा के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा मार्ग व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और डीआइजी देहात मोनिका शुक्ला द्वारा बुधवार को रात बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के सभी पुलिस उपायुक्त और देहात एसपी शामिल हुए। बैठक में इज्तिमा में देश एवं विदेश से आने वाली जनता की रुकने की व्यवस्था, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की गई एवं सजगता व संवेदनशीलता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए। हम बता दें कि इत्जिमा की सुरक्षा में करीब 22 सौ जवान तैनात किए जा रहे हैं और 26 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई जा रही है। इसके अलावा करीब 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। पूरे आयोजन के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है