पाकिस्तान के मिसाइल हमले के बीच अमित शाह ने रात में संभाली कमान
पाकिस्तान की ओर से फिर देर रात सीमा से सटे इलाकों में हमले की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता के सामने उन्हें मुंह की खानी पड़ी. देश की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार रात बीएसएफ समेत देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सेनाओं के प्रमुखों से बात की. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थिति का जायजा लिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) देश के पश्चिमी सीमा की सुरक्षा करता है.
दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई स्थानों पर भारत की कार्रवाई हुई. जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से फिर से हिमाकत की गई. पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अड्डों पर हमले की कोशिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी प्रयासों को पूरी तरह से असफल कर दिया. सूत्रों ने बताया कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के महानिदेशकों ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
मेट्रो नेटवर्क, हवाई अड्डे की सुरक्षा का लिया जायजा
बीएसएफ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की रक्षा करती है. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) चीन के साथ भारत की सीमा की रक्षा करती है और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नेपाल और भूटान के साथ सटे हुए सीमा क्षेत्र की रक्षा करता है.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रमुख से भी बात की और देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा का जायजा लिया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश के ज्यादातर हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क और जरूरी ठिकानों की सुरक्षा करता है.
भारत ने बेअसर किया पाकिस्तान का हमला
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया. इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वाटर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमले को सफलतापूर्वक नाकामयाब कर दिया है और किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया. पाकिस्तान की ओर से की गई इस हिमाकत पर भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों ने आसमान और जमीन दोनों जगहों पर पाकिस्तान की ओर से पैदा किए गए खतरे को बेअसर कर दिया.
पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की है. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, तंगधार और करनाह सेक्टरों को निशाना बनाया है.