नई दिल्ली ।   प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया। केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इसके बाद दिल्ली की अदालत ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा। बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है।  इससे पहले कोर्ट से ईडी ने इस दौरान 10 दिनों की रिमांड मांगी, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड दी है। करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।

अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि ईडी ने केजरीवाल की रिमांड 10 दिन के लिए मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा है. वह 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट के फैसले के पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दीं। केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही ये सवाल भी उठाया कि जब ईडी के पास सब कुछ है तो गिरफ्तारी क्यों की गई है। उधर देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।