शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को शुरू हुए इंडोनेशिया सुपर मास्टर 500 टूर्नामेंट में जीत से आगाज करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। 2.80 करोड़ रुपये (360000 डॉलर) की इनामी राशि के टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंग्स को सीधे गेमों में 21-10, 21-18 से हराया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लिन क्रिस्टोफर्सन को 51 मिनट में 18-21, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी। पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया की 22 नंबर की खिलाड़ी लिन के खिलाफ पीवी सिंधू पहला गेम हार गई थीं। दूसरे गेम में भी लिन ने बढ़त बनाई, लेकिन सिंधू ने जबरदस्त वापसी करते हुए अंतिम दो गेम अपने नाम कर अगले दौर में जगह बना ली। दूसरे दौर में लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के रासमस गेमके और सिंधू का इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजंग से होगा। आकर्षी कश्यप को अमेरिका की बेईवान झांग से 12-21, 11-21 से हार मिली। वहीं, चोट से उबरकर कोर्ट पर लौटे समीर वर्मा को इंडोनेशिया के चिको ड्वी वारडोयो ने 21-17, 21-15 से शिकस्त दी।