ऋषि सुनक के निकट सहयोगी आदित्य प्रताप सिंह का भोपाल में संबोधन
भोपाल। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भोपाल द्वारा मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में युवा विमर्श युवा भारत और विश्व मंच विषय पर विमर्श कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में IISAF (Indian International Students & Alumini Federation), London, UK के चेरपर्सन आदित्य प्रताप सिंह, विवेकानंद केंद्र, मध्यप्रांत की प्रांत संगठक रचना जानी, प्रांत सह संचालक रामभुवन सिंह कुशवाह, प्रांत कार्यालय प्रमुख गोविंद खांडेकर, नगर संचालक सुरेंद्र मित्तल और नगर सह संचालक पंकज पाठक उपस्थित थे।
इंग्लैंड के प्रसिद्ध व्यवसायी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के निकट सहयोगी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मेहनत और धैर्य से सफलता प्राप्त होती है। अपने जीवन में उन्होंने किस प्रकार संघर्ष करते हुए सफलता प्राप्त की, इसके बारे में विस्तार से बताया ओर युवाओं को सफल होने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम तीन ओमकार प्रार्थना से प्रारंभ हुआ।गीत और विवेकवाणी के बाद विवेकानंद केंद्र का परिचय दिया गया।शांति मंत्र के साथ समापन हुआ।