भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ
रायपुर । राजधानी रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर चंपारण में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन और संघ के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में तीन अलग-अलग सत्र में संघ और उसके आनुषांगिक संगठन की जानकारी दी गई। संघ के प्रांत प्रचारक प्रेम सिंह सिदार से कार्यकर्ताओं को संघ के कामकाज की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि किस तरह संघ समाज के बीच जाकर काम करता है। समाज के मुद्दों और समस्याओं को दूर करने की दिशा में कैसे पहल की जाती है। संघ के देशभर में 45 आनुषांगिक संगठन अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण से लेकर आदिवासियों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विषयों को लेकर यह संगठन समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।