नर्सिंग छात्राओं से भरी बस खेत में पलटी
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नर्सिंग छात्राओं से भरी बस सड़क किनारे खेत में पलट गई है। इस हादसे में करीब 15 से 20 छात्राएं घायल हुई हैं। सभी छात्राओं को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बस में करीब 25 से 30 छात्राएं बैठी थीं, जो डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट शिफ्ट पूरी कर खमार गांव नर्सिंग हॉस्टल लौट रहीं थीं। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जगदलपुर-ओडिशा मुख्यमार्ग पर स्थित एक ढाबा के पास हादसा हुआ है। विपरीत दिशा से मुर्गियों से भरी एक पिकअप आ रही थी, जिसकी रफ्तार काफी ज्यादा थी। टर्निंग पॉइंट में पिकअप को बचाने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में चालक समेत बस में सवार छात्राएं घायल हुई हैं।मामले की जानकारी मिलते ही नगरनार थाना के जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने एंबुलेंस से सभी घायलों को महारानी अस्पताल भिजवाया है। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो सभी घायलों की स्थित अभी ठीक हैं।