शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार को शिवनाथ नदी में डूबी कार की तलाश पूरी हो गई। NDRF-SDRF के साथ मछुवारों की टीम ने कार को नदी में ढूंढ निकाला। कार में सिर्फ एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी निशांत भंसाली के रूप में हुई है। वह राजनांदगांव में रहने वाले अपने चाचा के घर गया था। रात 11 बजे वह राजनांदगांव से रायपुर जाने निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पुलगांव स्थित शिवनाथ नदी पहुंचे।
रविवार देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच अंजोरा की तरफ से एक कार दुर्ग आ रही थी। कार दुर्ग-राजनांदगांव रोड के पुलगांव स्थित ब्रिज (बड़े पुल) से न जाकर पुराने पुल की ओर चली गई। शिवनाथ में बाढ़ होने की वजह से पुलिस ने नदी के मुहाने पर बैरिकेड्स लगाकर रखा है। कार सवार बैरिकेड्स को हटाकर आगे चले गए। इसके बाद कार सवार नदी में बह गए। नदी से कुछ दूरी पर स्थित ईंट भट्ठे वालों ने इस घटना को देखा था। सोमवार सुबह 6 बजे से NDRF, SDRF और प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम नदी में सर्चिंग अभियान चला रही थी। एक छोर से दूसरे छोर तक बोट के सर्च ऑपरेशन जारी रहा। बुधवार को सर्च टीम को सफलता मिली।