छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
रायपुर। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी। तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के भी आसार है। एक जून से लेकर 12 अगस्त तक प्रदेश में 783.2 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक है।शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेस भर में बादल छाने के सात ही हल्की बारिश हुई। इस हफ्ते लगातार हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडकता आई है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट है। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एआरजी कुरुद का 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख इस प्रकार ही बना रहेगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।