मॉनिटरिंग स्टेशन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे उद्धाटन
क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इसके लिए भिलाई में 2 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाया है। इसका वर्चुअल उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इसके बाद से भिलाई का प्रदूषण स्तर यहां लगे डिस्प्ले में 24 घंटे दिखाई देता रहेगा।
पर्यावरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन 5/32 बंगला और दूसरा इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में स्थापित किया गया है। दुर्ग जिले में पहली बार इस तरह का मॉनिटरिंग स्टेशन लगाया गया है। दोनों ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से लोगों को परिवेशी वायु की गुणवत्ता की जानकारी सीधे उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए इसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेंट्रल सरवर से कनेक्ट किया जाएगा। पर्यावरण विभाग भिलाई को नई मोबाइल वैन आवंटित की गई है। इसके मिल जाने के बाद अब विभागीय अधिकारी शिकायत मिलने पर या क्षेत्र में अधिक प्रदूषण की आशंका होने पर जांच करने पहुंच सकेंगे।