कुम्हारी में स्टेडियम और पालिका भवन का CM भूपेश बघेल किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कुम्हारी में नगर पालिका के नए भवन के लोकार्पण और स्टेडियम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। कुम्हारी में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम और 3.54 करोड़ की लागत नगर पालिका भवन का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के मौके पर स्टेडियम में पहला मैच भी मुख्यमंत्री ने खेला। मंत्री डहरिया ने पहली बॉल डाली तो वह वाइड करार दे दी गई। दूसरी बॉल पर मुख्यमंत्री ने चौका जड़ दिया। इस मैच के साथ ही स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी और पहला चौका लगाने वाले दोनों का खिताब मुख्यमंत्री के नाम आ गया है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, दुर्ग संभागायुक्त महादेव कांवड़े, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कुम्हारी नगर पालिका के नए भवन का लोकार्पण किया। नगर पालिका की भव्यता को देखकर मुख्यमंत्री दंग रह गए। उन्होंने छत्तीसगढ़िया स्टाइल में इसकी प्रशंसा करते हुए में कहा कि पूरा विधानसभा स्टाइल में बने हे। ऐसा पालिका भवन छत्तीसगढ़ में मैंने नहीं देखा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पार्षदों से चर्चा भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत बाड़ी से समूह को प्राप्त होने वाली आय का चेक वितरित किया और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता ग्राही दीदियों को ई रिक्शा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक भी वितरित किया।