छत्तीसगढ़ विधानसभा कर्मचारी की बेटी ने किया सुसाइड
रायपुर में एक छात्रा ने जान दे दी। छात्रा अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा आवासीय परिसर में रहती थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। विधानसभा थाने की पुलिस इस सुसाइड केस की जांच कर रही है। स्टूडेंट ने जान क्यों दी ये एक पहेली बन चुकी है। छात्रा का नाम ऋचा मिश्रा था। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली ऋचा की मौत के पीछे रिजल्ट से जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को ही 12वीं CBSE के परिणाम आए। हालांकि अब तक परिजनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि छात्रा का रिजल्ट क्या रहा। क्या वो रिजल्ट की बात से ही परेशान थी।
सुसाइड करने वाली छात्रा ऋचा के पिता अरविंद मिश्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा में काम करते हैं। वो अपने किसी काम से दिल्ली गए थे। बेटी की मौत की खबर सुनकर लौटे। ऋचा की लाश कमरे में दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। घर पर मां और बाकि परिवार के सदस्य थे जिन्होंने पुलिस को खबर दी। अब शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद ऋचा का शव पुलिस घरवालों को सौपेगी। पुलिस ऋचा के दोस्तों से भी पूछताछ करेगी।