मुंबई। पिछले कुछ सालों में मुंबई शहर पर आबादी का बोझ बढ़ता जा रहा है, वहीं अब शहर पर कुछ संकट भी मंडराने लगे हैं। गणेशोत्सव के उत्साह में एक प्राकृतिक आपदा ने मुंबईकरों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल शुक्रवार 22 सितंबर को मुंबई शहर से कुछ दूरी पर स्थित पालघर के तटीय इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पालघर के समुद्री इलाके में आया भूकंप 3.8 रिक्टर स्केल का था, यह जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी है. एनसीएस विशेषज्ञ जे.एल.गौतम के मुताबिक, भूकंप शुक्रवार शाम करीब 5.19 बजे मुंबई से करीब 78 किमी उत्तर-पश्चिम में पालघर के तट के पास समुद्र में 10 किमी की गहराई पर आया.
पालघर जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख विवेकानन्द कदम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इस भूकंप में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और न ही आर्थिक नुकसान हुआ है. पालघर के समुद्र में आए इस भूकंप के झटके डहाणू के तट के किनारे के गांवों में भी देखे गया हैं. फिलहाल प्रशासन इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा है कि समुद्र में गए मछुआरों ने समुद्र के जलस्तर में कोई बदलाव देखा है या नहीं, इससे साफ है कि सिस्टम भी अलर्ट है. इसी साल की शुरुआत में मार्च महीने के आसपास खबर आई थी कि मुंबई के पश्चिमी तट से कुछ दूरी पर अरब सागर में हल्का भूकंप महसूस किया गया था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 बताई गई थी. उसके बाद एक और झटका. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से विभिन्न देशों में आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए संबंधित सिस्टम अब इस पर भी नजर रख रहे हैं कि कहीं यह किसी बड़े संकट का संकेत तो नहीं है.