छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा मंत्री का फर्जी पीए
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। वह खुद को मंत्री का पीए बताते हुए गांवों में घूमता था और शातिर तरीके से ठगी करता था। उसने गाड़ी में छत्तीसगढ़ शासन का आरक्षित नंबर सीजी 02 सीरिज से नंबर प्लेट भी लगा रखा था। रघुनाथ नगर निवासी रिटायर्ड टीचर रामखिलावन के घर शनिवार को सफेद रंग की कार से एक व्यक्ति पहुंचा। उसने खुद को मंत्री का पीएम बताया और किसी भी तरह का सरकारी काम झट करा देने का दावा किया। मंत्री के पीए के बारे में पता चला तो आसपास से कई लोग पहुंच गए। इस दौरान एक ग्रामीण भी पहुंचा और उसने बताया कि सीसी रोड के लिए उसने टेंडर भरा है। इस पर कथित मंत्री के पीए ने कहा कि एक सप्ताहभर में काम हो जाएगा। उसने 25 हजार की डिमांड की। ग्रामीण झांसे में आ गया और उसे 25 हजार रुपये दे भी दिए।
ठग रुपये लेकर जाने वाला था कि एक ग्रामीण को उसकी गाड़ी देखकर शक हुआ। उसने रघुनाथ नगर थाने में इसकी सूचना दे दी। थोड़ी देर में वहां निरीक्षक बाजीलाल सिंह टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने कथित मंत्री के पीए से पूछताछ की तब ठगी का राज खुल गया। शातिर ठग का नाम शशिकांत तिवारी है। शातिर का बड़ा भाई भी ठगी के मामले में जेल में बंद है। पुलिस को शशिकांत तिवारी से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने आरोपी 27 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन व कार जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।