छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
रायपुर | छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। रुक-रुक कर तेज बारिश भी हो रही है। सिस्टम बनने से प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र यानी बस्तर संभाग के 7 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। पहले 24 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट, 48 घंटे के लिए ऑरेंज और रेड और 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।