मुंबई । आपके कम्प्यूटर पर इंटरनेट की स्पीड कितनी आ रही है, यह कई बातों पर निर्भर करता है। दुनिया में कई संस्थाएं हैं जो कई देशों में इंटरनेट की स्पीड की गति उपयोग आदि का आंकलन करती हैं। इसतरह का आंकलन में दुनिया के सबसे तेज और सबसे धीमी इंटरनेट स्पीड की गणना की गई है। इसमें भारत का स्थान शीर्ष 100 में है, लेकिन शीर्ष 50 में एक फर्म ने हाल ही में अपना वार्षिक 2023 ग्लोबल ब्रॉडबैंड आइएसपी स्पीड रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें देखा गया है कि दुनिया तेज गति से इंटरनेट सुविधा देने वालों में आकार में बड़े देशों का नाम शीर्ष पर नहीं है। वहीं पहले की तरह इस सूची में यूरोप और अन्य विकसित देशों का दबदबा है। ये परीक्षण एक जुलाई 2022 से लेकर 30 जून 2023 के बीच में किए गए थे।  इसमें दुनिया की औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 45.60 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड यानी एमबीपीएस की गति पाई गई थी, जबकि पिछले साल यह 34.78 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड की गति पाई गई थी। इस सूची में सबसे तेजी से इंटरनेट सेवाएं देने वाले देशों में जर्सी का नाम है जो कि फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है, यह यूके का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसकी क्राउन पर निर्भरता अवश्य है. इसका अपना विधायी, प्रशासनिक और वित्तीय तंत्र है। जर्सी में इंटरनेट की गति 264.52 एमबीपीएस है। वहीं दूसरे स्थान पर लिकटेंस्टीन 246.76 एमबीपीएस के साथ है। तीसरे स्थान पर मकाओ 231.40 एमबीपीएस, चाथे स्थान पर आइसलैंड 229.35 एमबीपीएस, और जिब्राल्टर 2.6.27 एमबीपीएस के साथ पांचवे स्थान पर है। इसमें केवल मकाओ ही चीन और हॉन्गकॉन्ग को पास का देश है, बाकी सब पश्चिमी यूरोप में हैं। दुनिया में सबसे धीमे इंटरनेट वाले देशों में सबसे नीचे अफगानिस्तान केवल 1.71 एमबीपीएस की गति वाला देश है। इसके पहले यमन (1.79एमबीपीएस), सीरिया (2.30 एमबीपीएस), ईस्टतीमोर (2.50 एमबीपीएस) और इक्यूटोरियल गुनिया (2.70एमबीपीएस) आते हैं। हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान 200वें स्थान पर है जिसकी औसत इंटरनेट स्पीड 5.32 है। 100वें स्थान पर बेलिजे की गति 38.86 एमबीपीएस है। वहीं इस सूची में भारत का स्थान 74वां और हमारे देश में इंटरनेट की औसत गति 47.09 एमबीपीएस ही है। और शीर्ष देश जर्सी की गति उसकी गति से पांच गुना से भी अधिक है। भारत के आगे रूस (62) ब्राजील (48), इजरायल (46), जापान (18), कनाडा (13), और अमेरिका का 12 स्थान है। अमेरिका में इंटरनेट की गति 136.48 एमबीपीएस है।