भारत के स्टार ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत बने एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर
हरमनप्रीत को वोटिंग में 29.4 अंक मिले। दूसरे नंबर पर 23.6 अंकों के साथ थिएरी ब्रिंकमैन और तीसरे नंबर पर 23.4 अंकों के साथ टॉम बून रहे। भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2021-22 सीजन में एफआईएच प्रो लीग में 16 मैचों में 18 गोल दागे थे।हॉकी में भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है।स्टार डिफेंडर और ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एफआईएच मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।उन्होंने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की है।26 साल के हरमनप्रीत ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं।उनसे पहले पुरुषों में नीदरलैंड के तियून डी नूईयर, ऑस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर और बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन ऐसा कर चुके हैं।
एफआईएच ने अपने बयान में कहा- हरमनप्रीत सिंह मौजूदा समय के हॉकी सुपरस्टार हैं। वह विपक्षी टीमों को छकाने और उनके खिलाफ सही समय पर मौजूद रहकर गोल दागने में माहिर हैं। उनके पास शानदार ड्रिब्लिंग स्किल्स है। वह टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा गोल करने की कोशिश करते हैं। वह अपनी इस क्षमता में लगातार सुधार ही करते जा रहे हैं। इसलिए उन्हें अब दूसरे साल FIH प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है।