नई दिल्ली । जेबीएम ऑटो को पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत 1,390 इलेक्ट्रिक बस के साथ संबद्ध इलेक्ट्रिक और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 7,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर हा‎सिल हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया ‎कि यह ऑर्डर 12 से 18 महीने में पूरा करना होगा। कंपनी की अनुषंगी कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को एल1 घोषित किया गया है और 1,390 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, आपूर्ति, संचालन और रखरखाव और संबद्ध इलेक्ट्रिक और बुनियादी ढांचे का विकास करना होगा। सरकार ने पिछले साल अगस्त में पीएम-ईबस सेवा योजना की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बस की आपूर्ति की जाएगी। इसके तहत उन शहरों को प्राथ‎मिकता ‎मिलेगी जहां संगठित बस सेवा नहीं है।