शराब तस्कर छोड़ गए कार, 87,750 की अवैध शराब जब्त

कार में नीली और लाल बत्ती लगाकर बेधड़क शराब की तस्करी की जा रही थी। जब पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी भागे, लेकिन कार एक दीवार से टकरा गई। शराब तस्कर कार को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मौके से 87 हजार 750 रुपए की शराब और कार को जब्त किया। फरार शराब तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सूचना मिली कि सीजी-04 एमडी 2018 में शराब भरी है, तस्कर ठेलका की ओर जा रहे है। पुलिस ने पीछा किया और देखा तो लाल व निली बत्ती जलते हुए कार जा रही थी। पुलिस को संदेह हुआ और उसकी पीछा किया। कार जालबांधा की ओर मुड़ने लगी।
धमधा थाना की पेट्रोलिंग टीम को देख लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन वाहन एक दीवार से टकरा गई। शराब तस्कर कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। कार की तलाशी लेने पर 13 पेटी में 50-50 बोतल मिले। जिसकी कीमत 87 हजार 750 रुपए है।