भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के मुकाबले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आये रोजाना ही उत्साही माहौल नजर आ रहा है। लगभग प्रतिदिन ही प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता अपना वर्षो पुराना नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। रविवार को भी हरदा, बालाघाट, सागर और मुरैना जिले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बालाघाट की चर्चित नेत्री अनुभा मुंजारे ने बेटे शांतनु के साथ भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उसके अलावा नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया भी अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं हरदा में अपना खासा वर्चस्व रखने वाले बीजेपी नेता दीपक सारण, अभिनव छारी, सईद अहमद ने भी समर्थको के साथ प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हरदा से बीजेपी नेता रहे दीपक सारण करीब 175 वाहनों का काफिला लेकर कांग्रेस में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे, जो पूरे समय चर्चा का केंद्र बना रहा। दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलवाई। उसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस से नही सच्चाई से जुड़े हैं। और आप सभी आने वाली पीढ़ियों के रक्षक हैं। नाथ ने कहा कि सच्चाई के प्रति आपकी जो निष्ठा है, वह आप सभी को कांग्रेस की तरफ खींच कर लाई है। आप सभी के निष्ठा की परीक्षा आगामी पॉच महीनो में है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि घोषणा करना, मुंह चलाना, पुलिस, पैसा और प्रशासन बीजेपी के पास यही बचा है। चुनावी वर्ष में किसान, लाडली बहने और कर्मचारी इनको याद आ रहे है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलने की मशीन है, वह इतना झूठ बोलते हैं, कि झूठ को भी शर्मिंदा कर देते है।