छत्तीसगढ़ पहुंचे झारखंड महागठबंधन के विधायक
झारखंड में जारी सियासी बवंडर के बीच हार्स ट्रेडिंग रोकने यूपीए के विधायकों को छत्तीसगढ़ लाया गया है। सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया गया। महाराष्ट्र की तरह झारखंड में सियासी उलटफेर रोकने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया गया है। कांग्रेस और झामुमो के कुल 32 विधायकों को रायपुर आए हैं। सीएम हेमंत सोरेन, विधायकों के साथ रायपुर नहीं आए हैं।
बता दें कि पत्थर खनन आवंटन मामले में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महागठबंधन के विधायकों में सेंधमारी का डर सता रहा है। ऐसे में महागठबंधन के सभी विधायकों को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ लाया गया है। सभी विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरे। मेफेयर रिजॉर्ट को 30 और 31 तारीख के लिए बुक किया गया है। यूपीए के विधायकों की सुरक्षा के लिए होटल को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। एक डीएसपी और 2 इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।