पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। हसनैन अब अगले आदेश तक पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन, बिग बैश लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हसनैन की गेंदबाजी पर इसलिए रोक लगाई गई है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन क्लीयर नहीं पाया गया है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इससे पहले, बीबीएल में खेल रहे थे, जहां दो जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी।हसनैन इस समय पीएसएल के सातवें सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं। लाहौर स्थित आईसीसी से अनुमोदित लैब में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेजा गया, जहां सीए की इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी।