मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारकों के नाम का चयन करना खासा चुनौतीपूर्ण रहा, पहले तो पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची काफी देर में जारी की गई। इसके बाद पार्टी सूत्रों से छनकर आ रही खबरों की मानें तो मध्यप्रदेश की जनता स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी को नहीं सुनना चाहती। राज्य में राहुल गांधी की स्टार प्रचारक के रूप में सबसे कम डिमांड है। कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बात पर मंथन करने में जुट गए हैं कि आखिर राहुल को जनता क्यों नहीं सुनना चाहती? हालांकि इससे पहले प्रियंका गांधी राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुकी हैं, लेकिन राहुल को पीएम फेस बनाने में जुटी कांग्रेस के लिए एमपी की जनता का ऐसा फीडबैक काफी मायने रखता है। 
किसी भी राज्य में चुनाव के दौरान जनता के बीच जाकर मत की अपील करने वाले स्टार प्रचारकों की बात काफी हद तक मायने रखती है। स्टार प्रचारक पार्टी का न सिर्फ पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि वह जनता के बीच पार्टी के भरोसे के रूप में भी उपस्थित होते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पीएम फेस राहुल गांधी को ही जनता ने सुनने से इंकार कर दिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी की डिमांड सबसे कम है, जनता राहुल को नहीं चुनना चाहती। दिग्गज नेता अब इस बात पर मंथन भी कर रहे हैं कि इसके पीछे अहम वजह क्या हो सकती है?