प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जापान के उद्योग-व्यापार जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आर्थिक गतिविधियां तेज करने और निवेश बढ़ाने पर बात की। पीएम मोदी ने जिन प्रमुख लोगों से बात की उनमें साफ्ट बैंक के मासायोशी सोन और सुजुकी मोटर कार्पोरेशन ओसामू सुजुकी शामिल हैं। दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सबसे पहले इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनईसी कार्पोरेशन के चेयरमैन नोबुहीरो एंडो से मुलाकात की। इसके बाद जापान की प्रमुख वस्त्र निर्माता कंपनी यूनिक्लो के सीईओ तदाशी यानाई से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात सोन और सुजुकी से हुई।

इन सभी से मोदी ने भारत में निवेश की संभावना पर बात की। उन्हें उद्योग स्थापना और उसके विस्तार के लिए अनुकूल माहौल और सुविधाओं का भरोसा दिया। एनईसी कार्पोरेशन के नोबुहीरो एंडो से मुलाकात में मोदी ने एनईसी के भारत के दूरसंचार क्षेत्र में निवेश और कार्यो की प्रशंसा की। खासतौर से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीपों और कोच्चि-लक्षद्वीप समूह में आप्टिकल फाइबर केबल डालने के कार्य के लिए प्रधानमंत्री ने कंपनी की प्रशंसा की।