PM Modi Japan visit : प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की दोस्ती को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
G-7 विकसित देशों का अनौपचारिक समूह है. जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के नेता वैश्विक संबंधों और विश्व अर्थव्यवस्था के भविष्य पर चर्चा करेंगे.
भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह पांच बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
जी-7 से इतर मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है. अगर पीएम मोदी और जेलेंस्की हिरोशिमा में मिलते हैं, तो ये पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी.